Chandigarh/Alive News : हरियाणा शिक्षा विभाग और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद अब हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने भी ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार छात्र ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के लिए 12 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालयों में छात्रों की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा 30 अगस्त तक छात्रों की दो मेरिट लिस्ट जारी होगी और जारी मेरिट लिस्ट के आधार पर ही छात्रों का विश्वविद्यालय में दाखिला होगा। यदि विश्वविद्यालयों में दो मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित छात्रों का दाखिला होने के बावजूद सीटें बचती है, तो सेटों को भरने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा 1 सिंतबर को फिर पोर्टल ओपन किया जाएगा और तीसरी मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी।
कुछ यूं होगी आवेदन की प्रक्रिया
छात्र 12 अगस्त से लेकर 20 अगस्त 2021 तक उच्चतर शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वहीं आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग द्वारा पहली मेरिट लिस्ट 25 अगस्त पुजारी होगी और छात्रों दाखिले के लिए 25 से लेकर 28 अगस्त तक ऑनलाइन फीस भर सकते है।
पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग दूसरी मेरिट लिस्ट 30 अगस्त 2021 को जारी करेगा और जिसके मुताबिक जिन छात्रों का चयन होगा वह 31 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन फीस भरकर विश्विद्यालय में दाखिला ले सकते हैं