Faridabad/Alive News : एनएच तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। शिविर में 134 रक्त एकत्रित किए गए। इसका आयोजन रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस और कॉलेज ने संयुक्त रूप से किया था। रक्तदान शिविर समारोह में मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश सरकार की सीपीएस सीमा त्रिखा थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर सुमन बाला, डीजीएन विनय भाटिया, एजी अमित जुनेजा रोटरी 3011 उपस्थित थे। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस के अध्यक्ष गौतम चौधरी, सचिव रमेश झंवर और शिविर के संयोजक अरुण बजाज की पीठ थपथपाई।
उन्होंने कहा कि रक्तदान सामाजिक उत्तदायित्व का अनूठा उदाहरण है। इस तरह के शिविर नियमित अंतराल पर लगते रहने चाहिए। जिससे जरूरतमंदों के समय पर रक्त आसानी से उपलब्ध हाे सके। प्रिंसिपल डा सतीश आहूजा ने छात्रों की हौसला अफजाई की। उन्होंने सामाजिक कार्यों के प्रति इसी तरह संवेदनशील होने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले आए हुए अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष गौतम चौधरी, सचिव रमेश झंवर, अरुण बजाज ने प्रशस्त्री पत्र और पौधे का गुलदस्ता देकर किया। रोटरी इंटरनेशनल के एजी अमित जुनेजा ने शिविर के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि इस तरह के उत्साह दिखाते रहने की जरूरत है। जिससे अन्य भी रक्तदान के लिए प्रेरित हो सकें। इस मौके पर पवन गुप्ता, योगेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, हरीश मित्तल, सतीश गुप्ता, दिनेश चंद्र कुमेड़ी, मुकेश बंसल, आनंद सिंह, रविन्द्र टूडेजा आदि बड़ी संख्या में छात्र, प्रोफेसर और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।