May 7, 2024

तरुण निकेतन स्कूल की छात्रा विजेता ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र में लहराया परचम

Faridabad/Alive News: सीबीएसई ने आज दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया है। पल्ला स्थित तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 14 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया तथा 18 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

विद्यालय के चेयरमैन हिमांशु तंवर तथा प्रधानाचार्या रंजना सोबती ने सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए नतीजों के आधार पर अध्यापकों, छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रिंसीपल ने बताया कि इस बार दसवीं कक्षा की छात्रा विजेता ने 98.4 प्रतिशत, धीरज ने 98 प्रतिशत, फरहाना ने 97 प्रतिशत, आयुष पाठक ने 96.4 प्रतिशत, आशिया प्रवीण ने 95 प्रतिशत, स्नेहा शाह ने 94.4 प्रतिशत, प्रीतिका सिंह ने 94.2 प्रतिशत, नंदिनी ने 93.2 प्रतिशत, श्रुति ने 93 प्रतिशत , गुड़िया ने 92.2 प्रतिशत, रजत ने 91 प्रतिशत, गौरव झा ने 91प्रतिशत प्राप्त किये।

इसी प्रकार प्रतीक राज ने 90.2 प्रतिशत, हर्षित कुमार ने 90.2 प्रतिशत, आरती कुमारी ने 89 प्रतिशत, अस्मिता ने 88.2 प्रतिशत, छवि ने 87.4 प्रतिशत, आकाश यादव ने 87.4 प्रतिशत, रघुनाथ ने 87.4 प्रतिशत, हिमांशु ने 87.2 प्रतिशत, अनुराग प्रसाद ने 87 प्रतिशत , राजलक्ष्मी ने 87 प्रतिशत , अजाज आलम ने 87प्रतिशत , विवेक ने 86.4 प्रतिशत, सुप्रिया ने 86.2 प्रतिशत , हर्ष मेहता ने 86.2 प्रतिशत, उदित चौहान ने 86 प्रतिशत, कृतिका ने 86 प्रतिशत, भूमि शर्मा ने 86 प्रतिशत , आर्यन तिवारी ने 85.2 प्रतिशत, ओमकेश्वर ने 85.2 प्रतिशत, वंदना ने 85.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल के डायरेक्टर कमल सिंह तंवर ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।