January 16, 2025

जैन विद्या मन्दिर हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

Faridabad/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जारी दसवीं का जैन विद्या मन्दिर हाई स्कूल (जैन कॉलोनी) का परीक्षा गत वर्षों की भांति इस बार भी शत-प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्या ज्योति गौतम ने बताया कि कुल 37 विद्यार्थियों में से 10 विद्याथियों ने कक्षा में मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया।

छात्रा दिव्यांशी 446 अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहे। मेघा 427 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। मैरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले अन्य विद्यार्थियों के नाम है-लव गोयल, ज्योति उपाध्याय, काजल, मेघा, ममता, नीतू , रितिक सोलंकी।

इस अवसर पर जैन विद्या प्रचारिणी सभा के प्रधान अभय कुमार जैन, प्रबंधक महेश जैन ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई देते हुए भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन का आहवान किया तथा भरपूर सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया।