November 16, 2024

पानी के बीचोंबीच बच्चों से भरी स्कूल बस अंडरपास में फंसी, पुलिस ने रेसक्यू कर 30 बच्चों को सकुशल निकाला

Faridabad/Alive News : बुधवार को फरीदाबाद के ग्रीन फील्ड अंडरपास में एक बड़ा हादसा टल गया। दोपहर के समय बच्चों को घर छोड़ने निकली मानव रचना इन्टरनेशनल स्कूल की बस चालक की लापरवाही की वजह से ग्रीन फील्ड रेलवे अंडरपास में भरे पानी में बंद हो गई। बस में करीब 30 बच्चें मौजूद थे। वहीं सुबह हुई बारिश और ओवरफ्लो सीवर के कारण अंडरपास में पानी अधिक भरा हुआ था। इसकी वजह से बस बीच में ही फंस कर बंद हो गई और बच्चे घबराहट में शोर मचाने लगे तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बारिश के कारण अंडरपास में लगातार पानी भरता ही जा रहा था और मुसीबत बढ़ती ही जा रही थी।

एनएचपीसी रेलवे अंडरपास के पास बुधवार को हादसा होने से बच गया। यहां पर जैसे ही बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस फंसी उसी वक्त पुलिस को सूचना मिल गई थी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में लग गई। गनीमत रही कि सभी बच्चों को समय रहते सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी प्रभारी के अनुसार करीब 30 बच्चों से भरी स्कूल बस तेज वर्षा के दौरान एनएचपीसी अंडरपास से गुजरी तब उसमें ज्यादा पानी नहीं था। किसी तकनीकी खामी के चलते बस अंडरपास में फस गई। तेज वर्षा हो रही थी, ऐसे में पानी का बहाव काफी ज्यादा था। निकास न होने के कारण अंडरपास में पानी का स्तर बढ़ने लगा और बस डूबने लगी। चालक ने तुरंत स्कूल में काल करके वहां से कर्मचारियों को बुला लिया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बच्चों को बारी-बारीगोद में उठाकर बाहर निकाला गया। बस पहले से 12वीं कक्षा तक के बच्चे थे। सभी सकुशल हैं।

वहीं ग्रीन फील्ड अंडरपास में भरने वाले पानी को लेकर स्थानीय निवासी पवन तुलसियान कई बार इसकी शिकायत निगम अधिकारियों से लेकर सीएम को ट्वीट के माध्यम से कर चुके है। लेकिन निगम अधिकारियों ने अब तक इस पर कोई संज्ञान नही लिया और लोगों को केवल आश्वासन देते रहे। जिसका खामियाजा आज स्कूल बस चालक के साथ साथ बच्चों को भुगतना पड़ सकता था।