January 23, 2025

सेना में लेफ्टिनेंट बनकर आए शिव भारद्वाज का जोरदार स्वागत

Faridabad/Alive News : सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर फरीदाबाद पधारे शिव भारद्वाज का अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने जोरदार सम्मान किया। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेन्द्र शर्मा बबली के भांजे शिव भारद्वाज ने देहरादून से पास आउट होकर कलकत्ता अपनी पोस्टिंग पर जाने से पहले फरीदाबाद आकर दादा जी परिवार व अन्य लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया। ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे होनहार भांजे ने लेफ्टिनेंट के पद चयनित होकर सभी का मान बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार के देश सेवा करना गौरव का विषय है। शिव के पिता जी सुभाष भारद्वाज भी एयरफोर्स में हैं और आज उनके पुत्र सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर भर्ती होकर देश का और परिवार का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर पं संजीव पाराशर, पं राजू दादा, पं कैलाश दादा, पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं कर्ण पाराशर इंजिनियर, पं विकास पाराशर, पं कमल पाराशर, पं अतुल पाराशर, पं मोहित पाराशर, पं साहिल, पं कुणाल, लक्ष्य, अस्मित, भव्य, आहना सहित अन्य उपस्थित रहे ।