November 17, 2024

अवैध कॉलोनी बनने से रोकने के लिए जारी किये जाये सख्त प्रावधान, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: हरियाणा के सीएम ने प्रदेश के 14 जिलों की 303 अवैध कॉलोनियों को वैध करने का फैसला किया है। सीएम का कहना है कि 31 जनवरी तक 1507 और कॉलोनियों को नियमित कर दिया जाएगा। साथ ही भविष्य में ऐसी कॉलोनी बनाने पर रोक लगा दी जाएगी।

जनकारी के लिए आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने यह फैसला चंडीगढ़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लिया और गरीबो को सस्ते घर का मुहैया करने का भी आदेश जारी किया।

विकास कार्यों के लिए 3,000 करोड़ रुपये

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने नियमित कॉलोनियों के विकास के लिए 3,000 करोड़ रुपये रखे हैं। 193 शहरी स्थानीय निकायों को नियमित किया जाएगा। आज 193 शहरी स्थानीय निकाय कॉलोनियों को नियमित कर दिया गया है। 110 टाउन एंड कंट्री प्लानिंग कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा। सीएम ने कहा कि पहली बार टाउन कंट्री प्लानिंग विभाग को शामिल किया गया है. 2014 से 2022 तक 685 कॉलोनियों को नियमित किया गया है।

हरियाणा ने अब तक 22 पदक जीते हैं

चीन में हो रहे एशियन गेम्स में हरियाणा के एथलीटों के अच्छे प्रदर्शन पर सीएम ने कहा कि अब तक भारत ने 83 मेडल जीते हैं, जिनमें से 22 मेडल हरियाणा के एथलीटों के हैं। हरियाणा ने आठ स्वर्ण, तीन रजत और 11 कांस्य पदक जीते हैं। सीएम ने कहा कि एशियन गेम्स में देश से कुल 655 एथलीट भाग ले रहे हैं, जिनमें से 86 हरियाणा से हैं। सीएम ने कहा कि स्वर्ण पदक जीतने पर खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने पर 1.5 करोड़ रुपये, कांस्य पदक जीतने पर 7.5 लाख रुपये और भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 7.5 लाख रुपये दिये जायेंगे.

किसानों के अधिकार बढ़ाये गये

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों को राहत देते हुए कहा कि अगर किसी किसान के खेत से वितरण ट्रांसफार्मर चोरी हो जाता है, तो वह पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करा सकता है। पुलिस अधीक्षकों और रेंज अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा, ”जहां भी ऐसी अवैध कॉलोनियां हैं, हमने रजिस्ट्रियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। जहां इनका निर्माण भी चोरी-छिपे किया जा रहा है, वहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तेज हो गई है।

एक डेड प्लॉट के लिए 1 लाख रु

हरियाणा सरकार गरीब लोगों को सस्ती दरों पर प्लॉट और फ्लैट भी उपलब्ध करा रही है। सीएम ने कहा कि इस योजना के लिए अब तक करीब 2 लाख लोगों ने आवेदन किया है। हरियाणा सरकार ने 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले लोगों के लिए जमीन के एक भूखंड की कीमत 1 लाख रुपये तय की है. यह फ्लैट 450 वर्ग फुट का है और इसकी कीमत 6 लाख से 8 लाख रुपये के बीच है।

संपत्ति कर में 15% की छूट

सीएम ने कहा कि फ्लैट आवंटन के लिए कई नीतियां बनाई गई हैं। जिनकी आय 180,000 रुपये से कम है उन्हें फ्लैट दिए जाएंगे।मुख्यमंत्री ने संपत्ति कर पर जुर्माना माफ करने की भी घोषणा की। सीएम ने 15 फीसदी छूट की घोषणा की।