January 19, 2025

शिक्षा विभाग के नियमों को ताक पर रखने वाले स्कूलों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

Faridabad/Alive News: जिले के कुछ प्राइवेट स्कूल संचालक सरकार के आदेशों को ताक पर रखकर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को अलग अलग कारणों से स्कूल बुला रहे हैं। ऐसे स्कूल संचालकों पर जिला शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। जिला शिक्षा विभाग ने पत्र के माध्यम से स्कूलों को शिक्षा विभाग के आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।

दरअसल, महामारी के मद्देनजर प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग ने सभी राजकीय और प्राइवेट स्कूलों में 22 अप्रैल से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन छुट्टियां घोषित की है। लेकिन कुछ निजी स्कूल संचालक छुट्टियों के दौरान कभी नंबर एड करने तो कभी फीस जमा करने के बहाने छात्रों और अभिभावकों को स्कूल बुला रहे है।

शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों को पत्र के माध्यम से नियमों की अनुपालना करने के आदेश दिए है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने खंड के अंदर आने वाले स्कूलों में इन नियमों की पालना कराने के आदेश दिए है। जारी पत्र के अनुसार नियमों की अवहेलना करने और कोताही बरतने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कोविड 19 के नियम 51 के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही कार्यवाही की जाएगी।