December 28, 2024

दिव्यांग से भेदभाव करने पर होगी सख्त कार्यवाही: राजकुमार मक्कड़

Faridabad/Alive News: आज सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में नई संस्था के द्वारा सेक्टर-12 में दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान के लिए खुला दरबार और “रन फॉर एबिलिटी” के नाम से खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा राज्य दिव्यांग जन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने दिव्यांगों की शिकायते सुनने के लिए खुले दरबार कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जिसमें लगभग 70 लोगो की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया व जिला प्रशासन को सख्त आदेश दिया कि दिव्यंगो के मामले में किसी भी प्रकार की कोई भी कोताही न बरते, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।

राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को दी जा रही सभी सुविधाओं को यूनिक पहचान पत्र के साथ जोड़ा जाएगा। सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को एक जनवरी 1996 से नौकरी व पदोन्नति का लाभ देने का फैसला लिया गया है तथा दिव्यांगजनों को 10 से 15 वर्ष तक आयु में छूट का प्रावधान भी है। दिव्यांगजन प्रमाणपत्र अब ऑनलाइन स्वावलंबन पोर्टल से बनाया जा सकेगा। दिव्यांगजनों को इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा, जिसके उपरांत संबंधित अस्पताल से उन्हें जांच के लिए सूचना दी जाएगी। दिव्यांग जनों को नौकरी देने के लिए हरियाणा सरकार ने दो स्कीम में बनाई है पहले हर्षित रिटेल स्टोर जिसमें हरियाणा सरकार ने दिव्यांग जनों को 10% का आरक्षण दिया है और लोन के माध्यम से सरकार उनको सामान उपलब्ध कराएगी।

इसके बाद उपस्थित अतिथिगण ने एतिहासिक खेलकूद प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाई। जिसमें व्हिलचैर दौड़ 400 मीटर, बैसाखी दौड़ 100 मीटर, ब्लाइंड पर्सन दौड़ 100 मीटर, ऑर्थो दौड़ 100 मीटर और दो किमी जनरल दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से अखिल, हरकुवर सिंह, अदिति सिंह, पंकज कुमार सिन्हा, श्रीराम यादव, जसबीर कौर, ओर विनोद कुमार, रोहित, शुशील, नासिर और रेनू बाला, रितिक, भूषण, सचिन, हरिओम, सचिन और सुभाष आदि लोगो ने मेडल जीते।