January 28, 2025

नूतन मराठी स्कूल में शिक्षकों के लिए तनाव मुक्त प्रवचन का आयोजन

Faridabad/Alive News: दिल्ली पहाड़गंज स्थित नूतन मराठी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिकाओं के लिए तनाव मुक्ति के विषय में प्रवचन का आयोजन किया गया। इसमें कुमारी कृतिका खत्री ने बताया आज हमारे जीवन में तनाव के विविध कारण हैं। तनाव मुक्त रहने के लिए प्रतिदिन हमें कुछ समय आत्म निरीक्षण करना चाहिए। स्वयं की कृतियों का अवलोकन कर कहां अयोग्य कृति या आचरण कर रहे हैं, वो देख कर उसके पीछे के हमारे व्यक्तित्व के दोष को ढूंढना चाहिए। इससे अपने व्यक्तित्व के विकास हेतु योग्य कृति और आचरण करने में मदद होती है।

इस दौरान उपस्थित शिक्षकों ने अपनी मन की शंकाएं पूछीं और इस आयोजन की सराहना की। प्रधानाचार्य गुलशन नागपाल ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से सभी शिक्षकों को एक अच्छे व्यक्तित्व निर्माण हेतु कार्य करने की प्रेरणा मिलती है, आगे भी ऐसे आयोजन करते रहें।