Faridabad/Alive News : स्वच्छता और सुरक्षा पर खतरा
संजय कॉलोनी सेक्टर-23 की गली नंबर 86 में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या से स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गलियों में घूमने वाली गायें, सांड, और अन्य पशु न केवल सड़क जाम का कारण बन रहे हैं, बल्कि स्वच्छता और संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। स्थानीय निवासी मोहित मवाई कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया तो स्थानीय लोग बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने और प्रशासन से जवाब मांगने को मजबूर होंगे।
स्वच्छता पर गहरा असर
आवारा पशुओं की वजह से इलाके में गंदगी बढ़ रही है, कचरा फैला रहता है, और दुर्गंध से लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। यह स्थिति संक्रामक बीमारियों को बढ़ावा दे सकती है, जिससे खासतौर पर बच्चे और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
संपत्ति और सड़क सुरक्षा को नुकसान
रात में सड़कों पर घूमते यह पशु वाहनों से टकराने का कारण बन रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है। कई लोगों की दीवारें, बाउंड्री और घरों के गेट तक इन पशुओं की वजह से टूट चुके हैं।
जानवरों को भी हो रहा है नुकसान
इन आवारा पशुओं के लिए न तो खाने की उचित व्यवस्था है और न ही इनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है। कई पशु कूड़े-कचरे में खाने की तलाश करते हैं और प्लास्टिक खाकर बीमार हो जाते हैं।
स्थानीय निवासियों की प्रशासन से मांग
स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से मांग करते हुए कहा कि आवारा पशुओं को पकड़ने और गौशालाओं में भेजने की व्यवस्था हो, इलाके में नियमित सफाई कराई जाए और कूड़ा प्रबंधन को बेहतर किया जाए, आवारा पशुओं के लिए उचित चारा और देखभाल की व्यवस्था की जाए, ताकि वे भूख से मजबूर होकर इधर-उधर कूडे में मुहं नही मारे।