April 20, 2025

फरीदाबाद के गांव गौंछी में दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे

Faridabad/Alive News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के गांव गौंछी में शनिवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब गांव में बन रहे बारातघर के निर्माण को लेकर कुछ लोगों ने विरोध करते हुए पथराव किया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पुलिस को बुलाना पड़ा। गांववासियों का आरोप है कि पथराव करने वाले कुछ उपद्रवियों ने “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे भी लगाए, जिससे माहौल और अधिक गर्मा गया।

घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।