January 16, 2025

शिव मन्दिर में धूमधाम से हनुमान मूर्ति की हुई स्थापना

Faridabad/ Alive News: वार्ड-25, पार्षद पति और समाजसेवी रवि भड़ाना ने दीपावली एन्क्लेव के शिव मंदिर में श्रद्धापूर्वक हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की। इस मौके पर सतीश पंडित, डी.डी. प्रधान, अखिलेश, जीतेन्द्र भाटी, राहुल भड़ाना, अरुण कुमार गिरी व सभी कॉलोनीवासी मौजूद रहे।

हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करने के उपरान्त उन्होने जलाभिषेक किया व फूल माला पहनाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना की। उन्होंने इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हनुमान जी सदैव अपने भक्तो पर अपनी कृपा बनाए रखते है, वह हमें जीवन में संघर्षाे से हार न मानने की प्रेरणा देते है, जिस प्रकार वह दुष्टो का नाश करते है, वैसे ही हमें भी अपने अन्दर छुपी हुई बुराईयों को निकाल फेंकना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मुझे इस काबिल समझा, इसके लिए मैं आपका आभारी हूं। मैं क्षेत्र के लोगों की सेवा में सदैव मौजूद हूं। इसके साथ ही किसी भी तरह की समस्या होने पर क्षेत्रवासी मुझे तुरन्त सुचित करे ताकि मैं उसका समाधान करा सकूं।