January 24, 2025

प्रदेश सरकार ने बागों के लिए बढ़ाई अनुदान राशि

Faridabad/Alive News : प्रदेश सरकार ने बागों के क्षेत्रफल को बढ़ाने के लिए विशेष अनुदान योजना लागू की है, जिसके तहत नए बागों की स्थापना के लिए अनुदान राशि को 7200 रूपए से बढ़ाकर 19500 रूपए प्रति एकड़ प्रथम वर्ष में कर दी गई है। उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा यह योजना विशेष रूप से प्रदेश में धान के स्थान पर फलों के क्षेत्र को बढ़ाने के उद्देश्य से लागू की गई है। ताकि धान की फसल को कम करके पानी की बचत की जा सके।

उन्होंने आगे बताया कि सरकार द्वारा जलसंचय को लेकर “मेरा पानी, मेरी विरासत” योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत एक किसान अधिकतम 10 एकड़ तक अनुदान सुविधा का लाभ ले सकता है। अनुदान प्राप्त करने के लिए किसान को अपना पंजीकरण “मेरी फसल-मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर करवाना अनिवार्य है। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर योजना का लाभ दिया जाएगा।

कृषि उप-निदेशक डॉ. विरेन्दर आर्य ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एमएफएमबी पोर्टल पर आवेदन करके किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं। जिला उद्यान अधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि किसान विभाग के HORTNET PORTAL और उद्यान विभाग की वैबसाईट पर आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।