December 25, 2024

भारतीय स्टेट बैंक एसएमई सेवा में भी अग्रणीय : सुरम चंद

Faridabad/Alive News : भारतीय स्टेट बैंक एसएमई शाखा फरीदाबाद द्वारा बैंक दिवस के उपलक्ष्य में आंगनवाडी के बच्चों को स्कूल बैग एवं संस्थान के लिए पंखा भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में श्री सुरम चंद सहायक महा प्रबंधक, सुदर्शन कटारिया मुख्य प्रबंधक एवं शाखा की प्रबन्धक श्रीमती लीना भाटिया एवं श्रीमती हरदेवी कपूर उपस्थित थे।

इस अवसर पर सुरम चंद सहायक महा प्रबंधक, सुदर्शन कटारिया मुख्य प्रबंधक ने संयुक्त रूप से कहा कि बैंक समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है। उन्होंने कहाकि हमारा बैंक विभिन्न तरह की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने में भी हर समय अपनी अहम भूमिका निभाता है। इस मौके पर उपस्थित सभी बैंक अधिकारियों ने कहा कि समाजसेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है और किसी जरूरतमंद की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य होता है इसीलिए इस तरह के आयोजनो में सदैव अपनी अहम भागीदारी निभानी चाहिए।