December 27, 2024

भारती ग्लोबल संस्था में बच्चों का समर वकेशन स्टार्ट

Faridabad/Alive News : खेड़ी पुल नहर पार स्थित भारती  ग्लोबल एजुकेशन संस्था में बच्चों की गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई है। यह छुट्टियां 18 मई से जुलाई के पहले सप्ताह तक होगीं। उसके बाद बच्चों की रेगुलर क्लास लगेंगी। बच्चों को इन छुट्टियों में घर बैठकर पढऩे के लिए होमवर्क भी दे दिया गया हैं।

जिससे बच्चें छुट्टियों का लुफ्त उठाने के साथ-साथ अपनी पढाई को भी जारी रखे सके। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष दुष्यंत सैनी ने बच्चों को रिफ्रेशमेंट बांटने के साथ-साथ कहा कि मन में खुशी होगी कि अब स्कूल जाना नहीं पड़ेगा, बस मौजमस्ती होगी।

इस बार तुम छुट्टी में मजा और आराम भी करो, साथ में कुछ नया भी सीखों, जो तुम्हें काम आएगा। हां, एक बात ध्यान रखना गर्मी में बहुत तेज धूप होती है, ऐसे में अपने आपको लू से भी बचाना।

तुम्हें जरूरत हो तभी धूप में घर से बाहर पूरी तैयारी के साथ निकलना और साथ में पानी की बोतल, धूप से बचने के लिए सिर पर कैप लगाना, आखों की सुरक्षा के लिए सन ग्लास पहना न भूलना।