January 24, 2025

एस.डी स्कूल में हवन के साथ हुआ नए सत्र का आंरभ

Palwal : बाता स्थित एस.डी. पब्लिक स्कूल में नए सत्र के आंरभ में हवन का आयोजन किया गया। स्कूल के चेयरमैन देवीराम और स्कूल की प्रधानाचार्या गीता तालान ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हवन में पूर्ण आहुति दी।

स्कूल के छात्र-छात्राओं व अध्यापकगण ने भी हवन में आहुति देकर हवन में अपनी भागीदारी दी। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन ने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार सभी नए कार्यो का प्रांरभ हवन और देव स्तुति से किया जाता है।

हवन में वो धनात्मक ऊर्जा होती है, जो सभी कार्यो को अच्छे से करने की शक्ति प्रदान करती हैै। और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए धनात्मक ऊर्जा जरूरी है। दूसरी दृष्टि से हवन की सुंगध वातावरण में उपस्थित विषैले कीटाणुओं को मारकर वातावरण को शुद्ध करती है। इसी के साथ बच्चों को प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम का समापन हुआ।