January 1, 2025

खादी ग्रामोद्योग को बढावा देने के लिए मेला में लगाई गई स्टॉल

Faridabad/Alive News : खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 35वें अन्तर्राष्ट्रीय सूरज कुंड मेले में स्टाल नम्बर 321 से 325 तक भारत सरकार की खादी विलेज इंडस्ट्रीज कमिशन (केवीआईसी) द्वारा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) स्टालें लगाई गई है। यह स्टालें खादी ग्रामोद्योग 24 रीगल बिल्डिंग कनॉट पैलेस दिल्ली कार्यालय द्वारा लगाई गई है। इस स्टाल पर 50 हजार रूपये की धनराशि से अधिक रूपये के सामान की बिक्री प्रतिदिन मेले में हो रही है।

खादी ग्रामोद्योग की स्टाल पर रेडिमेड क्षेत्र में शर्ट, कुर्ता-पायजामा, खेस, लूंगी, मास्क, रूमाल, धोती, गमछा, तोलिया, जैकेट, गर्म शाल लेडिज कुर्ता सहित कई प्रकार का कपड़े का रेडिमेड तैयार किया जाता है। लेदर के बैग, पर्स, लेडिज बैग हैंडिक्राफ्ट में पीतल और मारबल की मूर्तिया भी बनाई जाती है। खाने की आईटम में पापड़, भुना हुआ दलिया, कचौडी, उडद की ष्बड़ी, मूंग दाल बड़ी, सोया बड़ृी, गुजराती पापड़, पंजाबी पापड़्, चना मसाला सहित विभिनन प्रकार के पापड़ बनाए जाते है।

पूजा सामग्री में धूप, अगरबत्ति, चंदन लकड़ी, चंदन का हार, चंदन का पाउडर तैयार करवाया जाता है। कोस्मेटिक में शैम्पू, साबुन, कपड़े धोने का साबुन, ऑनियन ऑयल, बादाम ऑयल, काली मेहंदी, ब्राउन मेहंदी जोकि बिना केमिकल की होती है सहित अनेक प्रकार के फिनायल, फर्श वॉस टायलेट सहित अनेक प्रकार के प्रोडेक्ट तैयार करवाए जाते है। इसके अलावा पेय पदार्थों में ग्रीन टी, लेमन टी, जूस, आवंला, एलोवेरा, गन्ने का सिरका, सेब का सिरका, जामुन का सिरका, च्यवनप्राश, दिर्घाप्राश, मधुसुदन आवंला, मुरब्बा सहित अनेक प्रकार के पदार्थ बनाए जाते है।