December 25, 2024

अकॉर्ड अस्पताल की स्टाफ नर्स और महिला जीएम ने की खुदकुशी, जांच में लगी पुलिस

Faridabad/Alive News: जिले का अकॉर्ड अस्पताल आज पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। दरअसल, इस अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स और महिला जीएम द्वारा एक ही दिन आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सुसाइड करने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें, कि स्टाफ नर्स और महिला जीएम ने एक ही दिन खुदकुशी की है। दोनों ने अपने-अपने घर में अलग-अलग समय पर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पोस्टमार्टम के लिए शव बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।