April 21, 2025

सेंट थॉमस स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम सराहनीय

Faridabad/ Alive News: गाजीपुर स्थित सेंट थॉमस स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। दसवीं कक्षा के छात्र फैजान, राजन और गज़ाला तरन्नुम ने बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन विनय लाल ने कहा कि हमारे पास बोर्ड परीक्षा के लिए सिमित बच्चे थे जो सभी उत्तीर्ण हुए। विनय लाल ने सभी विद्यार्थियों को लड्डू खिलाकर शुभकामनाएं दी और कहा कि विद्यार्थियों को कठिन मेहनत करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्कूल हर विद्यार्थी की समस्या का समाधान करने के लिए तैयार है परन्तु विद्यार्थी को चाहिए कि वह अपनी पढ़ाई को लगन और मेहनत के साथ करें तभी वह इन विद्यार्थियों की तरह स्वागत के हकदार बन पाएंगे।