January 23, 2025

बोर्ड परीक्षा में सेंट कोलंबस स्कूल के बच्चों का रहा शानदार प्रदर्शन

Faridabad/Alive News: दयालबाग स्थित सेंट कोलंबस स्कूल के बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। ध्रुव शर्मा ने 97 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सोनम श्रीवास्तव व विश्वजीत ने बिज़नेस में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। हनि सिंह, विश्वजीत व हर्षित ने 96, सोनम श्रीवास्तव 95, हर्ष गोयल 94, मोहित मीणा 92.2, अभिषेक तिवारी 92, दीक्षा विजय द्वितीय 92, कशिश गर्ग द्वितीय 92 और तन्नू भदोरिआ 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल को गौरवांन्वित किया है।

इस अवसर पर स्कूल के इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषि चौधरी और प्रधानाचार्या श्रीलेखा ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।