January 5, 2025

सर्वजातीय सामूहिक परिचय सम्मेलन को लेकर बैठक का आयोजन

Faridabad/Alive News : महाराजा अग्रसेन विवाह समिति की एक बैठक गोपी कालोनी ऑफिस में की गई। जिसमें प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल ने यह बताया कि 17वां सर्वजातीय सामूहिक परिचय सम्मेलन 15-16 अक्टूबर 2016 व सामूहिक विवाह 19 नवम्बर 2016 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ फरीदाबाद में किया जाएगा। जिसमें फरीदाबाद में 100 रजिस्ट्रेशन काउंटर व गुडग़ांव, दिल्ली, नोएडा, पलवल, होडल, हथीन को मिलाकर 150 रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए जाएंगे।

जिसमें कन्या का रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क किया जाएगा। गोयल ने बताया कि बैठक में यह निर्धारित किया गया कि वर और कन्या के लिए घर का सभी जरूरतमंद का सामान उपहार के रूप में दिया जाएगा। पिछले 16 वर्षों से लगातार अब तक करीब 1100 कन्याओं का विवाह व करीब 8000 हजार रिश्ते बनवाए जा चुके हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी फार्म उपलब्ध हैं। बैठक में मुख्य रूप से मनोहर लाल सिंघल, तेजपाल गर्ग, संजीव कुशवाहा, पवन गर्ग, केदारनाथ, पी.सी. गुप्ता, पं. मनीष शर्मा, रामगोपाल कंसल आदि सदस्य मौजूद थे।