March 25, 2025

एसआरएस इंटरनेशनल ने धूूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

Faridabad/Alive News: ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की जूनियर विंग का वार्षिकोत्सव धूमधाम से अमृता अस्पताल के ऑडिटोरियम में मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में माँ अमृतानंदमयी आश्रम, कोलकाता के संचालक पूजनीय विजयामृतानंद जी महाराज मौजूद रहे। उत्सव की थीम अराउंड द वल्र्ड, वन प्लेनेट, मैनी स्टोरी रखी गई जिसमें बच्चों ने अलग-अलग देशों के कल्चर को अपने आकर्षक नृत्य से बखूबी दर्शाया। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर विजयामृतानंद महाराज ने संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए विनय गोयल व स्कूल की पूरी टीम की सराहना की। इस मौके पर एस. आर. एस. अर्ली ईयर्स,फरीदाबाद कीडायरेक्टर श्रीमती दिव्या गोयल, सचिन गोयल, प्रिंसिपल कृष्णा मिश्रा,प्रिंसिपल सुनीता सिंह,स्कूल मैनेजर तेजप्रकाश पांडेय, नितेश गुप्ता, नूपुर गुप्ता, प्रियंका गोयल, अभिषेक गोयल और स्टाफ के समस्त सदस्य भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ओलंपियाड में इंटरनेशनल लेवल पर उच्चस्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसमें कक्षा 2 की एस. एम. श्रीजा को डिजिटल लिटरेसी के इंटरनेशनल एजुकेशन ओलंपियाड मे गोल्ड मेडल, कक्षा 2 की ही छात्राओं,प्रियंवदा और चार्वी को डिजिटल लिटरेसी के इंटरनेशनल एजुकेशन ओलंपियाड मे सिल्वर मेडल हासिल करने पर नकद राशि के साथ सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विनय गोयल ने कहा कि इस थीम के जरिए बच्चों ने दुनिया के विभिन्न देशों के कल्चर से रूबरू करवाते हुए वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया है। कार्यक्रम के अंत में स्कूल कीप्रिंसिपल कृष्णा मिश्रा ने आए हुए अतिथियों, अभिभावकों व कार्यक्रम को सफल बनाने वाली टीम का आभार जताया।