January 23, 2025

SRS ग्रुप ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

फरीदाबाद : समाजसेवा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए एसआरएस सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ने एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक एसआरएस बैंक्वेट्स में लगाया गया।

इस रक्तदान शिविर की व्यवस्था इस तरह की गई थी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस जीवन रक्षक पहल के लिए आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया जा सके। एचडीएफसी बैंक के कंड्रीहेड-ऑपरेशंस भावेश झावेरी ने कहा,‘‘रक्त केवल उदारदाताओं से मिल सकता है, इसे बनाया नहीं जा सकता और इसका कोई विकल्प नहीं है।

रक्तदान की हमारी मुहिम में हर स्वयं सेवक एक ऐसा कदम उठा रहा है जो एक जिंदगी बचा सकता है। इस मौके पर एसआरएस सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.अनिल जिंदल ने कहा कि रक्तदान अभियान में सहयोग के जरिए सामाजिक कार्य में योगदान की हमारी क्षमता हमें बेहद संतुष्टि देती है।

इस रक्तदान शिविर के जरिए एचडीएफसी से हाथ मिलाने के पीछे हमारा मकसद लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस पूरे शिविर का प्रबंधन एसआरएस सोशल वेलफेयर एसोसिएशन की प्रोजेक्ट मैनेजर नीरू गोहरी की देखरेख में हुआ।