December 25, 2024

क्राइम ब्रांच, थाना चौकी एवं पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैनात 19 पुलिसकर्मियों को खेलमंत्री करेगें पुरुस्कृत

Faridabad/Alive News : हर साल 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को खेलमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाता जाएगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 73 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिले में कार्यरत डीएसपी CID मनीष सहगल तथा उप निरीक्षक उमेश कुमार को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथि संदीप सिंह 19 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगें।

इसके अलावा गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि खेल मंत्री श्री संदीप सिंह से सम्मान प्राप्त करने वाले 19 पुलिसकर्मियों का विवरण निम्न प्रकार है:-

1-2. ESI शहीद अहमद तथा PSI ममता: महिला थाना एन.आई.टी. मे तैनात एवं ESI शहीद अहमद तथा PSI ममता ने नाम पता नामालुम व्यक्ति द्वारा नाबालिग लडकी से किये गये दुष्कर्म मे धटनास्थल का निरीक्षण करके उसी दिन रात करीब 01 बजे आरोपी को गिरफतार किया।

  1. सिपाही मनोज कुमार: अपराध शाखा सैक्टर-30 मे तैनात सिपाही मनोज कुमार द्वारा अपनी तकनीकी कार्य कुशलता की मदद से हाल ही में सैक्टर-15 मार्किट मे हुई बैंक लूट(जिसमे आरोपियों के बारे कोई सुराग नही था) की वारदात को तत्परता से सुलझाने मे अहम योगदान दिया।
  2. सिपाही सुशील: अपराध शाखा बदरपुर बोर्डर में तैनात सिपाही सुशील कुमार ने अपनी सूझ- बुझ व तकनीकी कार्यकुशलता की मदद से अवैध हथियार सप्लायर हरिश निवासी मथुरा, यू.पी. को 8 देशी पिस्तोल सहित काबू करने में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई है। इसके अलावा गृह चोरी एवं छिना झपटी की कई वारदातों को सुलझाने मे अहम भुमिका रही।
  3. ASI राजबीर: अपराध शाखा डी.एल.एफ. में तैनात ।ैप् राजबीर ने अपनी सूझ-बुझ, गुप्त सुत्रो व तकनीकी कार्य कुषलता की मदद से 4 ठसपदक डनतकमत सहित हत्या की 08 वारदातो को सुलझाने मे सराहनीय कार्य किया है।
  4. SI अश्वनी: अपराध शाखा सैक्टर-30 में तैनात ASI अश्वनी ने गुलेल से गाडियों के शीशे तोडकर गाडी के अन्दर से सामान चोरी करने वाले वाले आरोपी को सी.सी.टी.वी. फुटेज एवं गुप्त सुत्रो की मदद से गिरफतार कर सराहनीय कार्य किया।
  5. अपराध शाखा ऊॅंचागाँव मे तैनात सिपाही रहीश ने अपनी सूझ- बुझ व तकनीकी कार्यकुषलता की मदद से 20 जनवरी 2022 को बी.के. अस्पताल, से पुलिस हिरासत से फरार दुष्कर्म के आरोपी पंकज को मात्र 24 धण्टे के अन्दर गिरफतार करने मे महत्वपूर्ण भुमिका निभाई है।
  6. SI उमेश कुमार: बल्लभगढ़ बस अड्डा पुलिस चौकी प्रभारी SI उमेश कुमार ने अपनी तैनाती के दौरान कोविड-19 माहमारी के दौरान आमजन को जागरुक करने मे सराहनीय कार्य किया है।
  7. SI ब्रह्म: पुलिस आयुक्त कार्यालय मे तैनात आचरण पंजी कलर्क के तौर पर नियुक्त SI बह्रम ने कार्यकुशलता, ईमानदारी व अनुशासन का प्रदर्शन करते हुये करीब 4000 पुलिस कर्मचारियो की सर्विस बुक का रिकार्ड डंपदजंपद करने मे अहम भुमिका निभाई है।
  8. ASI कमल चंद:- पुलिस चौकी सैक्टर-15ए में तैनात ASI कमल चन्द ने तीन नाबालिग बच्चियों को अपने सुझबुझ व कार्यकुषलता बरामद करके वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियो को गिरफतार करके सराहनीय कार्य किया है।
  9. ASI अनीता:- थाना पल्ला मे तैनात महिला ASI अनीता ने पोस्को एक्ट के 04 अभियोगो मे नाबालिग पिड़ित लडकियों को बरामद करके आरोपियो को गिरफतार करके सराहनीय कार्य किया है।
  10. मुख्य सिपाही जसविन्द्र:- थाना सराय में तैनात मुख्य सिपाही जसविन्द्र ने मात्र तीन माह की समयावधी मे अवैध शराब,जुआ, अवैध हथियार, नषा तस्करी के अपराध मे संलिप्त 35 से अधिक आरोपियो को गिरफतार करके अपराध नियंत्रण मे सराहनीय कार्य किया है।

13.14 SI मनोज कुमार तथा प्रधान सिपाही राकेश कुमार:- थाना सुरजकुण्ड मे तैनात SI मनोज कुमार तथा प्रधान सिपाही राकेश कुमार ने दिनांक 01.12.2021 को रेल विहार, अपार्टमेंन्ट, सैक्टर-46 मे अज्ञात कारणो से लगी आग की सूचना पर तुरन्त धटनास्थल पर पहुंचकर अपनी जान जोखिम मे डालकर अपार्टमेन्ट मे फसे हुये एक बुजुर्ग व्यक्ति व एक नाबालिग बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालकर साहस को परिचय दिया है।

  1. ASI रमेश चन्द्र:- थाना सैक्टर-58 में तैनात ASI रमेश चन्द्र ने बतौर अनुसंधान अधिकारी वर्ष 2021 के दौरान गृह चोरी, दुष्कर्म, नषा तस्करी के 24 अभियोगो को वर्कआऊट करके अपराध नियंत्रण मे सराहनीय कार्य किया है।

16-17. सिपाही संदीप तथा सिपाही आजाद:- थाना साईबर अपराध,फरीदाबाद मे तैनात सिपाही संदीप एवं आजाद ने अपनी तकनीकी कार्य कुषलता की मदद से साईबर अपराध के 26 अभियोगो को वर्क-आऊट करके अपराध नियंत्रण मे सराहनीय कार्य किया है।

  1. महिला SI बबिता: महिला थाना बल्लबगढ़ में तैनात महिला SI बबीता ने मुकदमा नम्बर 86 एवं 106 मे संलिप्त दुष्कर्म के आरोपियो को वारदात के दिन ही आरोपियो की गिरफतारी करके सराहनीय कार्य किया है।

19-20. SI प्रदीप तथा प्रधान सिपाही मान सिंह: पुलिस चौकी सैक्टर-11, फरीदाबाद में तैनात प्रभारी SI प्रदीप कुमार एवं प्रधान सिपाही मान सिंह ने राम नगर की झुग्गी में लगी आग की सूचना पर तुरन्त मौका पर पहुंचकर झूग्गी मे फसे एक अपाहिज वृद्ध दम्पत्ती को बाहर निकाला और फायर बिग्रेड बुलाकर आग पर काबू पाया।