November 25, 2024

खेलों से होता है तन-मन स्वस्थ : शिखा

Faridabad/Alive News: राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 में शुरू हुई 28वी दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता। प्रतियोगिता का शुभ आरंभ एमसीएफ़ की संयुक्त आयुक्त शिखा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्राओं से कहा कि खेलों में ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए। और साथ ही कहा कि खेल हमारे तन और मन दोनों को मजबूत रखते है। उन्होंने सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.नरेंद्र कुमार ने मुख्यातिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। एवम उनके प्रेरणादायक जीवन का परिचय दिया। छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता की शुरआत मार्च पास से हुई जिसके बाद मार्शल आर्ट एवम योग के दमदार प्रदर्शन से छात्राओं ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया। खेल के पहले दिन 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस ,400 मीटर रेस, शॉटपुट ,डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, लोंग जंप और हाई जंप प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस अवसर पर प्रतियोगिता में 800 मीटर की रेस में बीए की प्रथम वर्ष की छात्रा मंजू प्रथम रहीं , बीए तृतीय वर्ष की उर्वशी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जंप में बीए द्वितीय वर्ष की मंजू प्रथम रही, बीए तृतीय वर्ष की उर्वशी दूसरा स्थान पर रहीं, बीबीए प्रथम वर्ष की प्रीति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, शॉट पुट में बीबीए की तृतीय वर्ष की उर्वशी प्रथम स्थान पर रहीं, बीए तृतीय वर्ष की रेनू दूसरे स्थान पर रही, बीएससी तृतीय वर्ष की पारुल तीसरे स्थान पर रही।

डिस्कस थ्रोअ में बीए तृतीय वर्ष की रेनू प्रथम रही, बीएससी की तृतीय वर्ष की पारुल दूसरे स्थान पर रही, बीए की पायल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।यह कार्यक्रम शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक बलवीर सिंह दहिया की देख रेख में हुआ। महाविद्यालय की वरिष्ट प्रधापिका श्रीमती रितिका गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। मंच संचालन मीनल सभरवाल, व डॉ रमन ने बखूबी संभाला।

इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापिका रितिका गुप्ता, अर्चना, सतविंदर कौर, नीलम एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सभी ने अपना योगदान दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया।