January 23, 2025

डीएवी स्कूल में धूमधाम से मनाया खेल दिवस

Faridabad/Alive News: सेक्टर-49 स्थित डीएवी स्कूल में धूमधाम से खेल दिवस मनाया गया। इस खेल दिवस में किंडरगार्टन और प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया। खेल दिवस का शुभारंभ नन्हे-मुन्ने के गायत्री मंत्र और वेलकम डांस के साथ हुआ।

खेल दिवस पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी कला का सुंदर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने डम्बल, हूपला और पीटी का एक ऊर्जावान प्रदर्शन प्रस्तुत किया, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।

इसके अलावा तेलंगाना और हरियाणा पर कला एकीकृत सीबीएसई परियोजना पर ग्रेड II, मेधांश अरोड़ा और नियति शर्मा के विद्यार्थियों द्वारा दिए गए भाषण ने सभी को प्रभावित किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने एथलेटिक दौड़- टुगेदर वी रॉक, पेयर रेस, ऑब्स्टेकल रेस, हूपला जंप रेस, बैलेंसिंग रेस, बर्स्टिंग बैलून रेस और फाइंड द कॉइन रेस में भाग लिया।

इस मौके पर डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल बी.के. दास ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया और संबोधित करते हुए कहा कि यह खेल भावना, उत्साह और संजोने लायक यादों से भरा रहा।