January 23, 2025

तेज रफ्तार कार ने ली एक व्यक्ति की जान

Palwal/Alive News : पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर ताराका गांव के समीप तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। चांदहट थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच अधिकारी दिनेश के अनुसार ताराका गांव निवासी प्रेमचंद ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका भाई सेवन सब्जी बेचने का काम करता था।

25 जून की रात 8 बजे सेवन सब्जी बेचकर बाइक से घर आ रहा था। गांव के समीप पहुंचते ही तेज रफ्तार से आई कार ने सेवन की बाइक को टक्कर मार दी। घायल अवस्था में पीड़ित उपचार के लिए अपने भाई को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने सेवन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।