January 24, 2025

भाषण और निबंध प्रतियोगिता आयोजित, विजेता छात्रों को एडीसी ने किया सम्मानित

Faridabad/Alive News: सेक्टर 10 स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमीनार का आयोजन जिला कल्याण विभाग फरीदाबाद द्वारा पीसीआर एक्ट 1955 की पालना में छुआछूत एक अभिशाप के अंतर्गत निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

दरअसल, इस प्रतियोगिता में जिला के 9वीं से 12वीं कक्षा के लगभग 80 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को नगद इनाम की राशि एक हजार, 6 सौ और 4 सौ के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान द्वारा वितरित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी बल्लभगढ़ बलबीर कौर प्रधानाचार्य रजनी भाटिया द्वारा की गई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 8 की अध्यापिका ने मंच का संचालन किया।