January 24, 2025

सरहिंद-सहरसा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने लोगों को दिया शानदार तोहफा

Ambala/Alive News: त्योहारी सीजन शुरू हो चूका है ऐसे में लोगों का आना जाना भी शुरू हो गया है। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने रेल यातायात को और सुगम बनाने का फैसला कर लिया है। बता दें कि इस त्योहारी सीजन के बीच सरहिंद से सहरसा और सहरसा से अंबाला कैंट के बीच चार स्पेशल गाड़ियां चलाई जाएंगी। बताया जा रहा है कि इनका स्टॉपेज अम्बाला केंट रेलवे स्टेशन पर ही होगा।

रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 04526, 04525 सरहिंद से सहरसा के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेनें 8 नवंबर से 18 नवंबर तक चलाई जाएंगी। गाड़ी संख्या 04526 सुबह 11.25 बजे सरहिंद से चलेगी। 11.44 पर राजपुरा जंक्शन पहुंचेगी। फिर 12.15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।

वहां 5 मिनट रुकने के बाद 12.20 बजे फिर से चलेगी और 13.05 बजे यमुनानगर-जगाधरी जंक्शन पहुंच जाएगी। यमुनानगर-जगाधरी जंक्शन से 13.07 बजे चलेगी के बाद 13.35 बजे सहारनपुर से होते हुए सहरसा पहुंचेगी।

इस ट्रेन का सहारनपुर से सहरसा के बीच मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, लसवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरनगर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर में रुकेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04528 व 04527 उक्त रूट पर 9 से 20 नवंबर तक उक्त स्टेशनों से होते हुए निकलेगी।