January 20, 2025

आशीर्वाद स्कूल में विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Faridabad/Alive News: एसजीएम नगर स्थित आशीर्वाद पब्लिक हाई स्कूल में भारत विकास परिषद की ओर से शनिवार को गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक मेघना श्रीवास्तव, पंजक सक्सेना रहे।

कार्यक्रम में कक्षा छठी के आयुष यादव, कुमुद,कक्षा सातवीं की निहारिका, कविश,कक्षा आठवीं का हरिओम ,ज्योति, कक्षा नौवीं के अनुराग, मानसी और कक्षा दसवीं की पिंकी और दामिनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का समापन शूल की अध्यापक गिरीश जोशी,मोनू सतीजा,नीरू शर्मा,शिखा विजय, शालिनी सिंह, सुनीता पुनिया और सुमन ने किया।

स्कूल की डायरेक्टर अंशु सिंह ने भारतीय विकास परिषद नारायण शाखा का धन्यवाद किया। उन्होंने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की कला में और निखार आता है। साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों की प्रशंसा की।