Faridabad/Alive News: सेक्टर -12 में रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर तपेदिक के मरीजो को विशेष पोषाहार वितरण किया गया। जहां पोषाहार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे सुषमा गुप्ता वाईस चेयरपर्सन भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ ने शिरकत की। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री का सपना है कि वर्ष 2025 तक भारतवर्ष को टी बी मुक्त बनाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को सभी समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से ही पूर्ण किया जा सकता है।
इस अवसर पर सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने बताया कि तपेदिक की बीमारी बहुत ही खतरनाक बीमारी है, परन्तु लाइलाज नहीं है। इस बीमारी से सफल इलाज यही है कि पोष्टीक आहार ले और समय-समय पर अपनी जांच कराए। उन्होने बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह रोग एक खतरनाक संक्रामक रोग है। सही समय पर इसका ईलाज नहीं होने पर यह जानलेवा हो सकती है। इसलिए अपने आप को इस बीमारी की चपेट में आने से बचाने के लिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। जिससे आप खुद व अपने परिवार को इस जानलेवा रोग की चपेट में आने से बचा सकें।
डॉ दुर्गेश, प्रवक्ता नेहरू कॉलेज फरीदाबाद के द्वारा मंच का संचालन किया गया। वहीं श्री पुरषोत्तम सैनी उप अधीक्षक जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद ने भी तपेदिक रोगियों को माननीय प्रधानमंत्री के सपने के अनुसार वर्ष 2025 तक देश को टी बी मुक्त बनाने के लिए सभी उपस्थित तपेदिक रोगियों को शपथ दिलवाई। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशिल, डॉ दुर्गेश, प्रेम कुमार, श्रानी, बी एम् शर्मा, मिनाक्षी, राम, परवीन, मीनू कौशल, रामबरन यादव, रामकिशोर व् अन्य रेडक्रॉस स्टाफ ने पूर्ण सहयोग दिया।