January 23, 2025

दो मंजिला मकान जलकर खाक, आग में जलता युवक चिल्लाता रहा

Dehradun/Alive News : होली की खुशियां इस परिवार के लिए मातम में बदल गई। आग में जलता युवक चिल्लाता रहा, लेकिन जो हुआ उससे सब लोग सदमे में है।

उत्तराखंड के नैनीताल में मल्लीताल के शेरवानी कम्पाउंड क्षेत्र में भीषण आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर खाक हो गया और आग में जिंदा जलकर एक 37 साल के पंकज की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मकान में बीती रात करीब 11:30 बजे आग लग गई तो घर में मौजूद सीडीओ की सास विद्या भास्कर और साले पंकज ने शोर मचाया। शोर सुनकर पड़ोसी आए तो लेकिन आग इतनी भयानक थी कि कोई भी कुछ नहीं कर पाया। हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड, पुलिस व ऊर्जा निगम को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली के एसआइ पूरन मर्तोलिया समेत पुलिस फोर्स तथा दमकल टीम मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव कार्य के दौरान लोग पंकज को तलाशते रहे, मगर कहीं नजर नहीं आया।

इसके बाद जब आग शांत हुई तो पंकज का शव कमरे में मिला। बताया जा रहा है कि वह डिप्रेशन में था। उसकी शादी पिछले साल हुई थी। पत्नी मायमे में थी। वह हादसे के वक्त घर में अकेला था।