New Delhi/Alive News: अंबेडकर जयंती पर एक कार्यक्रम के दौरान सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा, ”अगर तुम कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है तो हमें कहना होगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है। गढ़े मुर्दे उखाड़ोगे तो भारी पड़ जाएगा।” उन्होंने पूछा कि अगर मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, तो तुममें किसका डीएनए है?
सपा सांसद ने करणी सेना को भी चैलेंज दिया और कहा कि उन्हें चीन से देश को बचाना चाहिए, जिसने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनसे ज्यादा नकली कोई नहीं है।
आगरा में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने करणी सेना को चेतावनी देते हुए कहा कि 19 अप्रैल को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं, जिसके बाद लड़ाई का मैदान तैयार होगा और दो-दो हाथ होंगे। इस लड़ाई को कोई माई का लाल नहीं हरा सकता. .ही नहीं, उन्होंने करणी सेना का फर्जी सेना कहा और पूछा कि अगर मुसलमान में बाबर का डीएनए है तो तुम्हारे अंदर किसका डीएनए है ये भी बता दो।