December 26, 2024

सोनिया स्कूल का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत, 9 विद्यार्थी रहे मैरिट में

Faridabad/Alive News : ग्रीनफील्ड दयाल नगर स्थित सोनिया पब्लिक सी. सै. स्कूल का दसवीं हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। स्कूल की ओर से कुल 42 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से 9 विद्यार्थियों ने मैरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया। साथ ही 32 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की और स्कूल के साथ साथ अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन किया।

स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सुमन कुमारी ने बताया कि अर्पित ने 500 में से 444 अंक, अंजली यादव ने 429 अंक, सोनी ने 425 अंक, रोहित ने 419 अंक, नवीन ने 417 अंक, आदित्य ने 416 अंक, गीता ने 412 अंक, अंजली ने 404 अंक और अमन ने 403 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

स्कूल के चेयरमैन डॉ सुनील कुमार ने विद्यार्थियों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और साथ ही सभी बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने बताया कि बच्चों की कठिन मेहनत और अच्छे मार्गदर्शन की वजह से उन्हें सफलता देखने को मिली।