Faridabad/Alive News : डबुआ स्थित सोनी पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर अमित जैन ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्री-नर्सरी से लेकर केजी तक के बच्चों ने श्रीकृष्ण, सुदामा, मीरा, राधा आदि की पोशाकें पहनकर सबको आश्र्चचकित किया।
सुंदर ड्रेस में बच्चों ने सबका मन मोह लिया। कृष्ण और राधा की झांकियों ने स्कूल के सारे वातावरण को कृष्णमय बना दिया। कक्षा अध्यापिकाओं ने सभी विद्यार्थियों को कृष्ण, राधा, मीरा की महिमा और उनकी लीलाओं के बारे में बताया। भगवान श्रीकृष्ण के सुंदर-सुंदर भजनों पर बच्चों ने नृत्य किया।
कई बच्चों ने भजन सुनाए। स्कूल डायरेक्टर अमित जैन ने बच्चों को जन्माष्टमी उत्सव की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे त्यौहार हमारी प्राचीन सभ्यता का प्रतीक है। त्यौहार हमें आपस में मिलजुलकर रहने का संदेश देते हैं।