January 25, 2025

‘मेरा माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत कलश में मिट्टी व चावल एकत्रित किए गए

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह के मार्ग दर्शन में नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद के तत्वाधान में ‘मेरा माटी मेरा देश’ माटी को नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत बहादुरपुर गांव में कलश में मिट्टी व चावल एकत्रित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कविता नागर द्वारा की गई।

जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने बताया कि यह कार्यक्रम ग्राम स्तर पर 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाया जा रहा है, जिसके तहत घर-घर से मिट्टी या चावल कलश में एकत्रित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शहीदों के सम्मान में की गई अनूठी पहल है। जिसके तहत पूरे देश भर से मिट्टी इकट्ठी की जाएगी तत्पश्चात इसी मिट्टी से दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास 7500 अमृत कलश से एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर गांव की सरपंच अनीता, राम सखी, कविता नगर आदि महिलाओं ने भाग लिया।