Faridabad/Alive News: जाट समाज फरीदाबाद द्वारा सैक्टर-16 स्थित किसान भवन में सूरजमल स्मारक शिक्षा समिति जनकपुरी दिल्ली की नई कार्यकारिणी का भव्य अभिनंदन किया। जाट समाज के लोगों ने उन्हें पुष्प माला और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जाट समाज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रंजीत सिंह दहिया ने की।
इस अवसर पर सूरजमल स्मारक शिक्षा समिति जनकपुरी के अध्यक्ष कप्तान सिंह, प्रो. श्याम सिंह चैयरमैन, संयुक्त सचिव एसएस सोलंकी, शिवराम तेवतिया संयुक्त सचिव, समिति के सदस्य ओमप्रकाश राठी, उम्मेद सिंह गिल, सुरेश नंदल, अरविंद पाल दहिया, सूरजमल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन टी.पी. सिंह, मैनेजर श्याम सिंह तेवतिया, स्थायी चैयरमैन एजुकेशन कमेटी वीके नैन सहित दिल्ली के सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर जाट समाज के महासचिव एच.एस. मलिक ने कहा कि कोई भी समाज एकजुटता से चलता है और वह समाज ज्यादा फलीभूत होता है जो समाज अन्य समाजों के लिए परोपकार के कार्यों में हिस्सा लेता है। उन्होंने बताया कि जाट समाज फरीदाबाद की कमेटी महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर, लोगों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा एवं दवाई की व्यवस्था, जिले के हर स्कूल से प्रथम आने वाले छात्र-छत्राओं को प्रतिवर्ष नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से प्रोत्साहित करना, गरीबों में कंबल वितरण, देश के लिए शहीद होने वाले जवानों के परिजनों के लिए एक लाख रुपए की नकद राशि सहायता, प्रदेश के खिलाडियों के लिए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करती रही है।
सूरजमल स्मारक शिक्षा समिति के अध्यक्ष कप्तान सिंह ने कहा कि उनकी समिति दिल्ली में अनेक शिक्षण संस्था चलाकर देश के भविष्य को उज्जवल बनाने हेतू छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने के लिए संकल्पित है वहीं व्यवसायिक कक्षाओं के लिए भी एमबीए, बीबीए तथा यूपीएससी की तैयारियों के लिए भी विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका है इसलिए शिक्षा समिति द्वारा चलाए जा रहे कालेजों का देश में 11वें स्थान पर तथा दिल्ली में प्रथम स्थान रहा है।
इस अवसर पर सभी सदस्यों ने कहा कि जाट समाज में युवा वर्ग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है ताकि नई पीढी आकर नए विचारों के साथ इन संस्थाओं को और आगे बढ़ाने का कार्य कर सके। हमारा अगला लक्ष्य युवा पीढ़ी को समाज के साथ जोडऩे का है।
इस अवसर पर फरीदाबाद जाट समाज की तरफ से महेंद्र सिंह श्योराण, राजसिंह राणा, एचएस ढिल्लो, दरयाव सिंह, चौ. कमल सिंह, सूरजमल, मुकेश रावत, सूरज जेलदार, रामरतन नरवत, योगेंद्र सिंह फोर, मनोज दूहान, सरोज सिंह, टी.एस. दलाल, जयपाल सिंह सहित अनेक लोगों ने दिल्ली कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।