November 17, 2024

समाजसेवियों ने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार और कांग्रेसी विधायक को चेताया, पढ़िए खबर में

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में आये दिन टूटी सड़क, जलभराव, गड्ढों और सीवर के मैनहोल व नालों में गिरकर नौजवानों, बच्चों की मौत आम बात हो गई है।लेकिन आये दिन दर्दनाक हादसे को देख भाजपा सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी के एनआईटी 86 विधानसभा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं आम आदमी पार्टी प्रवासी सेल के साउथ जोन के हरियाणा अध्यक्ष संतोष यादव ने बिगुल फूक दिया है और जब भी कोई मौत की सूचना मिलती है तो तुरंत हजारों जनता के साथ सड़क पर उतर कर शासन-प्रशासन की नींद उड़ा रखी है।

अभी हाल ही में 10 वर्ष के कुनाल नामक बच्चे की मौत एयरफोर्स रोड पर खुले नाले में गिरने से हो गई थी जो कि एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र में आता है। दर्दनाक मौत से जनता में काफी रोष था और प्रवासी नेता संतोष यादव ने नगर निगम के बाद एक और बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ कर दिया और नगर निगम के खिलाफ धारा 304-A, 34 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। लेकिन भाजपा सरकार ने बदले की भावना से आप नेता संतोष यादव सहित 60 लोगों पर धारा 117, 147, 149, 283, 186, 341 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया।

इससे पहले भी आप नेता और प्रवासियों के मसीहा पर नगर निगम में उपेन्द्र तिवारी की जलभराव से मौत पर प्रदर्शन किया था और बिहारी प्रवासी विधवा महिला को इंसाफ दिलाने के किया डिप्टी कमिश्नर से भिड़ गए थे जिसमें धारा 147,149, 341,186, 506 में मुकदमा दर्ज संतोष यादव और बाबा रामकेवल पर किया गया था जिसमे गिरफ्तारी भी की गई थी।

प्रेस वार्ता में वरिष्ठ समाजसेवी बाबा रामकेवल ने भाजपा सांसद, कांग्रेसी विधायक सहित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी संभल जाएं नही तो शहर में फिर बड़ा आंदोलन हो सकता है और जो सरकार के रोकने से भी नही रुकेगा। इस मौके पर जगदीश नेताजी, वरिष्ठ समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी, पूर्वांचली प्रधान विनय, सुदेश राणा, राकेश, सुखवचन, अवधेश, वीरेंद्र, भोपाल कश्यप, प्रदीप, राजकुमार, आर.पी मिश्रा, श्रीराम वरिष्ठ मौजूद रहे।