December 28, 2024

फरीदाबाद को स्वच्छ बनाने के लिए सामाजिक संस्थाएं भरी हामी

Faridabad/ Alive News: स्वच्छ भारत अभियान के अतर्गत थीमेटिक ड्राइव RWA के साथ सफाई अभियान चलाया गया ! इस अभियान को चलाने के लिए फरीदाबाद नगर निगम ने जिम्मा उठाया है उसको सच करने के लिए NGO सफाई अभियान सेवा समति, (प्रेसिडेंट Aslam Khan) एवं अपना घर एसोसिएशन सामने आये है, जिन्होंने दिनांक 16.07.2016 को सेक्टर-52 के संजय कॉलोनी, अपना घर सोसाइटी के (प्रधान H.S. Sihag) एवं दिनांक 17.07.2016 सेक्टर-55 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (प्रधान Pawan Hanjela) के साथ मिलकर एक मीटिंग की और वहा के लोगो को सफाई के प्रति जागरूक किया एवं उनके साथ मिलकर वहा सफाई अभियान चलाया !

Raw.0
अनिल मेहता (अधीक्षण अभियंता, फरीदाबाद नगर निगम) ने इनके काम कि बहुत तारीफ करते हुये फरीदाबाद के नागरिको से अनुरोध किया कि अपने आस-पास किसी तरह का कूड़ा न फेकें और फरीदाबाद को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दे, तथा अपने आस पास के कूड़े जानकारी मोबाइल नंबर 9599780982 पर Whatsapp द्वारा भेजे तथा फरीदाबाद नगर निगम से जुड़ने के लिए Facebook एवं twitter @swachhfaridabad को लाइक एवं फॉलो करें!