December 25, 2024

मंडी में नहीं दिखीं सामाजिक दूरी

Faridabad/Alive News : लॉकडाउन के दौरान एनआईटी स्थित डबुआ सब्जी मंडी में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ रही है। मंडी में लापरवाही का आलम यह था कि लोगों के बीच न तो सामाजिक दूरी का पालन हो रहा था, ना लोगों के चेहरों पर मास्क थे और ना ही लोगों के बीच कोरोना संक्रमण का डर नजर आ रहा था। अगर मंडी में ऐसे ही लगातार कोविड-19 के नियमों की अवहेलना होती रही तो बहुत जल्द पूरा शहर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ सकता है।

दरअसल, डबुआ सब्जी मंडी में फल व सब्जी थोक के भाव बेची जाती हैं। डबुआ मंडी में अलग अलग राज्यों से किसान सब्जी लेकर यहां पहुंचते हैं। इतना ही नहीं मासाखोर (फुटकर सब्जी विक्रेता) भी भारी संख्या में थोक में सब्जी खरीदकर बचते है। फुटकर सब्जी विक्रेता शहर की कॉलोनी, सेक्टर और सोसायटी में मंडी से सब्जी लेकर पहुंचते है। जो शहर के चारो कोनो में सब्जी बेचने का काम करते है। इनके संपर्क में हर रोज हजारो लोग संपर्क में आते है। जिससे संक्रमित सब्जी विक्रेता के संपर्क में आने वाले लोगो के लिए भी कोरोना का खतरा बढ़ जाता है।

हालांकि, इस मामले में जब मंडी कमेटी के सचिव से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत ठीक ना होने की वजह से वो अभी छुट्टी पर है।

शहर के हजारों लोगों के संक्रमित होने का खतरा
अगर यहां एक व्यक्ति संक्रमित होता है तो वह अपने संपर्क में आने वाले शहर के अन्य हजारों लोगों को भी संक्रमित कर सकता है। मंडी के ही पूर्व कार्यकरी प्रधान ने बताया कि मंडी को लॉकडाउन से पहले केवल एक बार ही सैनिटाइज किया गया है।

जहां जागरूकता की जरूरत वहीं सबसे ज्यादा लापरवाही
डबुआ सब्जी मंडी जिले की सबसे व्यस्त मंडियों में से एक होने के कारण यहां भारी संख्या में लोग थोक भाव पर सब्जी खरीदने आते है। लेकिन मंडी कमेटी की तरफ से लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया है।

सामाजिक दूरी की कमी
डबुआ सब्जी मंडी में सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। मंडी में भीड़ इतनी अधिक होती है कि यहां एक गज सामाजिक दूरी तो बहुत दूर की बात है। लोगों के बीच कही भी एक फ़ीट की दूरी दिखाई नहीं दे रही थी।

मास्क न लगाना
मंडी में लोगों के बीच कोरोना माहामारी का डर बिल्कुल नजर नहीं आ रहा था। मंडी में लोग बिना मास्क लगाए ही इधर उधर घुम रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि आप लोग मास्क क्यो नही लगा रहे है तो वहां के लोगों का कहना था कि मेहनत करने वालो को कोरोना कभी नही होता। मंडी में भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे यहां लॉकडाउन के बाद धारा- 144 समाप्त हो गयी हो।

क्या कहना है मंडी के आढ़तियों का
डबुआ सब्जी मंडी एंड फ्रूट एसोसिएशन के पूर्व प्रधान राजू आढ़ती ने बताया कि आज बल्लभगढ़ सब्जी मंडी बंद होने से उनकी मंडी में भीड़ ज्यादा है। कोरोना के नियमो की अवहेलना के सवाल पर कहा कि मंडी में सब्जी खरीदने आने वाले दुकानदारों को मार्किट कमेटी और एसोसिएशन के द्वारा कोरोना के नियमो की पालना के लिए लगातार गाड़ी में स्पीकर लगाकर घोषणा की जा रही है। उनके द्वारा लोगों को मास्क लगाने और सामाजिक दूरी के लिए समय समय पर जागरूक किया जा रहा है। मंडी में सुबह 5 बजे से 11 बजे तक मार्किट कमेटी के सचिव द्वारा एक टीम बनाई हुई है जो मंडी में घूम घूमकर अनाउंसमेंट द्वारा और भीड़ करने वाले लोगो को समझाया जा रहा है।