January 27, 2025

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 25 लाख 31 हजार 221 लोगों ने ली वैक्सीन

Faridabad/Alive News: सिविल सर्जन डा. विनय गुप्ता ने बताया कि आज सोमवार तक जिला में 2531221 लोगों को कोविड-19 के वायरस के बचाव के लिए दोनों डोज लगाए गए। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज निरन्तर लगाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि जिला फरीदाबाद की जनता को बिना किसी डर के वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। टीकाकरण से स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। कोविशील्ड व कोवैक्सीन का एक समान प्रभाव है। टीकाकरण करवाने के लिए अब पहले की अपेक्षा ज्यादा उत्साह जिला में देखा जा रहा है। वैक्सीनेशन के साथ-साथ हमें कोविड-19 प्रोटोकोल नियमों की भी शत- प्रतिशत पालना करनी चाहिए।

जिला में अब तक 2531221 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। इनमें पहली डोज के 1667301 और दूसरी डोज के 863920 लोगों को लगाए गए वैक्शीनेशन शामिल है। जबकि अबतक का टारगेट 1581411 का दिया गया था। मंगलवार को भी 18 से 45 और 45 से अधिक आयु के लोगों को भी वैक्शीनेशन किए जाएंगे। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 74 स्थानों पर लोगों को कोरोना बचाव के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

इनमें 60 सरकारी और 14 प्राइवेट अस्पताल शामिल हैं। इनमें आदर्श नगर यूपीएचसी, एसी नगर यूपीएचसी, आत्मादपुर यूपीडब्ल्यूसी बल्भबगढ़, भारत कॉलोनी यूपीएचसी, भीम बस्ती यूपीएचसी, नागरिक अस्पताल बीके, ईएसआई-1, ईएसआई-2, ईएसआई-4, ईएसआई-5, ईएसआई-6, ईएसआई-7, ईएसआई सेक्टर-55, ईएसआई सेक्टर- 56, फरीदाबाद पीपीसी, पाली पीएचसी, फतेपुर तगा पीएचसी, एफआरयू-1 सेक्टर-30, एफआरयू-2 सेक्टर-3, हरि विहार यूपीएचसी शामिल है।

ऐसे ही खेड़ी कलां सीएचसी, मेवला महाराजपुर यूपीएचसी, मुजेसर यूआरजी, नंगला एन्क्लेव यूपीएचसी, पल्ला पीएचसी, प्रतापगढ़ यूपीएचसी संजय कॉलोनी यूएचसी, सारण यूपीएचसी, सेहतपुरा यूएचसी, एसजीएम नगर यूएचसी, शिव दुर्गा विहार यूपीएमसी, सुभाष कॉलोनी यूपीएचसी, सूरजकुंड जिला अस्पताल, राजीव कॉलोनी यूपीएचसी, सिविल डिस्प सेक्टर-7, तिगांव पीएचसी, कुराली सीएचसी, मोहना पीएचसी शामिल है।

ऐसे ही छांयसा पीएचसी, दयालपुरा पीएचसी, फतेहपुर बिलौच पीएचसी, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पतालों में क्युआरजी मेडिकेयर लिमिटेड, एशियाई अस्पताल, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, सर्वोदय अस्पताल सेक्टर-19, मेट्रो अस्पताल, शांति देवी मेमोरियल अस्पताल, एशियाई फिदेलिस अस्पताल सेक्टर-88, शंकर मेडिकेयर हॉस्पिटल, निम्स सेक्टर-23, संतोष अस्पताल, फरीदाबाद मेडिकल सेंटर सुप्रीम अस्पताल, चुघ और अर्श अस्पताल शामिल हैं।