Faridabad/Alive News : लिव फॉर नेशन गौ रक्षा संगठन के कार्यकर्ता जितेन्द्र चौधरी उर्फ लीलू पर गौ तस्करों ने 21 दिसंबर की रात डेढ़ बजे लोहे की रॉड, पत्थर व धारधार हथियार से अचानक से हमला कर दिया। घटना यह है कि 20 तारीख की रात गौ तस्कर पिकअप गाड़ी व मोटरसाइकिल से गौ तस्करी के इरादे से आये थे। इसकी सूचना जितेन्द्र चौधरी को मिल गई और उसने पत्थरों से हमला कर उन गौ तस्करों को भगा दिया और वह गायों को छोडक़र भाग गए। इस बात का बदला लेने के लिए उन्होंने बीती रात 60 फुट रोड जवाहर कालोनी में गस्त कर रहे जितेन्द्र को गौ तस्करों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया।
जितेन्द्र ने इसकी सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी। पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची और मुआयना किया। वहीं लिव फॉर नेशन गौ रक्षा संगठन के संयोजक अनिल कौशिक, एन.आई.टी. अध्यक्ष अतुल वशिष्ठ व उनकी टीम ने जितेन्द्र चौधरी का बादशाह खान अस्पताल में मेडिकल कराया तथा अगले दिन सारन थाने में अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने प्रशासन व शासन से अनुरोध किया कि गौ तस्करों पर लगाम लगाई जाए व गौ रक्षकों को सुरक्षा प्रदान की जाए।
सारन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते समय मुख्य रूप से राजू भंडारी, सुनील मुदगल, विवेक, पवन, सोनू गुप्ता, सोनू गजनी, मनोज चौहान, विक्रम फौजी, अनिल यादव, रविन्दर पाल, सोमबीर सैन, संजीव कुशवाहा, सचिन तंवर, स. मंजीत सिंह, शेरा, बोंगी, विजय पहलवान आदि मौजूद थे।