January 23, 2025

1.215 किलोग्राम अवैध गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने आरोपी नीरज को थाना पल्लाक्षेत्र से गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नीरज राजस्थान के गांव हरकंदपुरा जिला धौलपुर हाल विनय नगर पल्ला फरीदाबाद में रहता है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी नीरज को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना पल्लाक्षेत्र से 1.215 किलोग्राम गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कम समय में अधिक पैसे कमाना चहाता है। जिस लिए आरोपी नशा तस्करी का काम करने लगा। आरोपी पलवल किसी व्यक्ति से गांजा पत्ती खरीद कर लाया और गांजा पत्ती को छोटी-छोटी पूडिया बना कर बेचता है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।