January 22, 2025

हरियाणा के सरकारी दफ्तरों और कर्मचारियों के आवास पर लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर

हरियाणा के सरकारी दफ्तरों, इमारतों और कर्मचारियों के घरों में पहले चरण के तहत प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे

Chandigarh/Alive News: हरियाणा के सरकारी दफ्तरों, इमारतों और कर्मचारियों के घरों में पहले चरण के तहत प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे. दूसरे चरण के तहत आम जनता के घरों में इन मीटरों को लगाया जाएगा. इस बात की जानकारी बुधवार को पंचकूला स्थित BJP कार्यालय में पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी.

उन्होंने कहा कि योजना के पहले चरण के तहत सरकारी इमारत और कर्मचारियों के आवासों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. इसके बाद, आम जनता के लिए ये सुविधा शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि नए स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के लग जाने के बाद देश भर में एलएन्डटी लॉस कम किया जा सकेगा, इससे बिजली विभाग को सीधे तौर पर फायदा होगा. इसके अलावा, जो राज्य अपने स्तर पर प्रीपेड मीटरों का इस्तेमाल करना चाहेंगे. उन्हें अलग से छूट दी जाएगी.

पिछले काफी समय से हरियाणा में प्रीपेड बिजली मीटर लगाए जाने की कवायद चल रही थी, लेकिन इस योजना का हर स्तर पर विरोध देखने को मिला. अब सरकार की मंशा है कि सरकारी दफ्तरों व इमारतों में इन प्रीपेड मीटरों को लगाया जाए, ताकि आम जनता को भी इनके फायदे के बारे में पता लग सके.

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहले भी बता चुके हैं कि सरकारी बिल्डिंग्स में इन मीटरों के लग जाने के बाद जब लोगों को इनके फायदे के बारे में पता चलेगा, तो वह खुद भी इन मीटरों को लगवाने के लिए आगे आएंगे. इसी क्रम में अब बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सरकारी दफ्तरों, इमारतों और आवासों में प्रीपेड मीटर लगाए जाने की घोषणा की है.