December 25, 2024

दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे के किनारे बसे झुग्गीवासियों को मिलेगा फ्लैट, 8 फरवरी तक करें आवेदन

Faridabad/Alive News: दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे निर्माण की राह में रोड़ा बनी झुग्गी वालों को फ्लैट दिए जाएंगे। आपको बता दे कि सबसे अधिक बाधा बाईपास किनारे की झुग्गियां हैं। संतोष नगर, राजीव नगर, सेक्टर-30, सेक्टर-17 और सेक्टर-18 में सैकड़ों झुग्गी की निशानदेही का काम पूरा कर लिया गया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से इन झुग्गीवासियों को फ्लैट देने की तैयारी हो रही है। इन लोगों को सेक्टर 56ए में बने आशियाना फ्लैटों में शिफ्ट किया जाएगा।

दरअसल, फ्लैटों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी तक जारी रहेगी। उसके बाद लोगों को फ्लैट अलाट करने का काम किया जाएगा। फ्लैट की कीमत का भुगतान 20 साल तक किस्तों में किया जा सकता है। झुग्गी हटने के बाद एक्सप्रेस-वे के लिए सड़क चौड़ा करने की राह आसान हो जाएगी और निर्माण में तेजी आएगी।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे निर्माण परियोजना को प्रधानमंत्री प्रगति श्रेणी में शामिल किया जा चुका है। अब इस परियोजना पर प्रधानमंत्री कार्यालय से नजर रखी जा रही है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी 26 किलोमीटर लंबे पूरे बाईपास पर एनएचएआइ को कब्जा नहीं दे पाए हैं। अतिक्रमण सबसे बड़ी बाधा है। इनमें बड़े-बड़े निर्माण भी शामिल हैं, जिनकी ओर अधिकारी देख भी नहीं रहे हैं।

दो जगह एलिवेटेड सड़क बनाई जा रही है तो कई जगह अंडरपास बनाए जा रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने इस परियोजना को प्रधानमंत्री प्रगति श्रेणी में इसलिए शामिल कराया था ताकि विभागीय अधिकारी गंभीरता बरतें। पैकेज वन के तहत दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर के पास से कालिदीकुंज तक करीब नौ किलोमीटर एक्सप्रेस-वे का निर्माण होना है। इनमें सात किलोमीटर एलिवेटेड है। इसके बाद आगरा नहर के साथ-साथ सेक्टर-37 श्मशान घाट के पास आकर बाईपास से जुड़ जाएगा।

पैकेज दो मलरेना पुल तक 24 किलोमीटर है। तीसरा पैकेज मलेरना पुल से सोहना तक 26 किलोमीटर होगा। इस परियोजना के तहत जिले के बाईपास को 12 लेन किया जाएगा। इसके लिए कुल 70 मीटर जगह चाहिए। परियोजना पर तेजी से काम हो सके, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। एनएचएआइ और नगर निगम अधिकारियों के साथ कई बैठक हो चुकी हैं। झुग्गीवासियों को जल्द फ्लैट देकर झुग्गी का सफाया कर दिया जाएगा। बाकी अड़चनों को जल्द हटा दिया जाएगा।