November 23, 2024

जीवा स्कूल में स्केटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन

Faridabad/Alive News : सैक्टर 21 बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में पहली इंटर स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह ओपन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता जीवा स्कूल की ओर से ही आयोजित कि गई। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद समेत आस-पास के शहरों जैसे दिल्ली के भी कई स्कूलों एवं निजी प्रशिक्षण संस्थानों के छोटे बड़े सभी बच्चों ने भाग लिया।

लगभग 60 स्कूली एवं निजी प्रशिक्षण संस्थानों के 180 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें जीवा समेत डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद, सैक्टर 19, आइशर स्कूल, मॉडर्न डीपीएस, मानव रचना सैक्टर 14, चार्म वुड विलेज एवं सैक्टर 21सी, मनस्कृति स्कूल, अरावली इंटरनैशनल स्कूल सैक्टर 85, शिव नादर, राम मिलेनियम, के०,आर० मंगलम, सरस्वती ग्लोबल, नारायणा, मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल, दिल्ली स्कॉलर्स प्राइड, ग्रैंड कोलंबस, एम.वी.एन. सैक्टर 88, स्कोलर्स प्राइड सैक्टर 88, सैंट थोमस, केंद्रीय विद्यालय इत्यादि शामिल रहे।

इस स्पर्धा को कई आयु वर्ग में विभाजित किया गया, जैसे 0 से 5, 5 से 7,7से 9, 9 से11,11 से 14,14 से 17, एवं 17 से अधिक इन सभी आयु वर्गों के छात्रों ने बहुत कड़ी स्पर्धा में अपनी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया और सभी को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों को सर्वाधिक सात मेडल मिले जिनमें चार स्वर्ण, दो रजत, और एक कांस्य पदक शामिल हैं, सरस्वती ग्लोबल स्कूल को छ: मेडल जिनमें तीन स्वर्ण, एक रजत, दो कांस्य पदक प्राप्त हुए, स्कॉलर्स प्राइड स्कूल को कुल पांच पदक प्राप्त हुए जिनमें दो स्वर्ण, एक रजत, दो कांस्य पदक विजेता रहे इसी प्रकार आईशर स्कूल के छात्रों ने दो स्वर्ण,दो रजत और एक कांस्य पदक प्राप्त किया। 

इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान, एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेव, संयोजिका सुशीला चौहान एवं कविता देवी ने सभी  विजेताओं को सम्मानित किया। विद्यालय के कोच नरेश अधाना, एवं उनकी स्पोर्ट्स टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने मेंअहम भूमिका निभाई। अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करना चाहिए एवं उन्हें सभी प्रकार के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा हो हमें हर हाल में सकारात्मकता अपनानी चाहिए।