November 17, 2024

श्री महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में छठा सामूहिक परिचय सम्मेलन संपन्न

Faridabad/Alive News : श्री महारानी वैष्णोदेवी मंदिर तिकोना पार्क में छठा सामूहिक परिचय सम्मेलन सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर 784 लोगों ने आवेदन फार्म जमा करवाए। इनमें से 38 परिवारों के बीच रिश्ते तय हुए। 26 फरवरी को मंदिर परिसर में ही सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने दी। उन्होंने बताया कि मंदिर संस्थान द्वारा हर वर्ष सामूहिक परिचय सम्मेलन का सफलता पूर्वक आयोजन किया जाता है। लगतार छठी बार यह आयोजन हुआ, जिसमें सैंकड़ों परिवारों ने शामिल होकर अपने बच्चों के लिए योगय वर-वधू की तलाश की। उनके अनुसार 26 फरवरी को निशुल्क विवाह सम्मेलन का आयेाजन किया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले वर-वधू को मंदिर संस्थान की ओर से मुफ्त दान दहेज उपलब्ध करवाया जाता है, ताकि वह अपने नव जीवन व नए परिवार की शुरूआत कर सकें।

भाटिया ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर संस्थान द्वारा सभी परिवारों से अपील की जाती है कि वह पूरी तरह से देखभाल करके ही अपने बच्चों का रिश्ता तय करें। हालांकि इसमें मंदिर संस्थान के पदाधिकारी भी अपनी ओर से परिवारों की सहायता करते हैं। 26 जनवरी शुक्रवार को सुबह से ही मंदिर परिसर में निर्धारित समय के अनुसार लोग इकठ्ठे हुए। परिचय सम्मेलन में सभी परिवार एवं उनके बच्चे अपना पूरा परिचय देकर रिश्ते तय करते हैं। इसके बाद जिन परिवारों के बीच रिश्ता तय होता है, वह अपने बच्चों का विवाह कर लेते हैं। यदि इनमें से कोई भी परिवार मंदिर संस्थान द्वारा आयोजित विवाह सम्मेलन में शामिल होना चाहता है तो उनका विवाह मंदिर संस्थान द्वारा करवा दिया जाता है।

इस सम्मेलन का संचालन मंदिर संस्थान के कोषाध्यक्ष गिर्राजदत्त गौड़ ने किया। उनके अलावा इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में प्रताप भाटिया, महेंद्र नागपाल, कांशीराम, सुरेंद्र गेरा, बलजीत भाटिया, नेतराम, राजपाल डागर, अनिल भाटिया, राजा शर्मा, हरबंसलाल बांगा, आर.के. मेंहदीरत्ता, राहुल मक्कड, निशान, अमित, ललित, धीरज, अनुज, चिराग, नरेश, शकुलंता, सीमा, कमलेश की मुख्य भूमिका रही।