December 26, 2024

डीएवी स्कूल में छ: दिवसीय योग शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News : अभिभावकों के स्वास्थय संरक्षण हेतु डीएवी पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ में आर्य युवा समाज द्वारा छ: दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्याालय कि प्राचार्या रीना वशिष्ठ काचरू ने दीप प्रज्जविलत करके किया।

 

इस मौके पर उन्होनें कहा कि इस नि:शुल्क योग चिकित्या शिविर का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को स्वास्थय के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे तन-मन से स्वस्थ रह सके। प्राचार्या रीना वशिष्ठ काचरू ने बताया कि अभिभावकों को योगााचार्य जयपाल शास्त्री योग , प्राणायाम आदि का प्रशिक्षण दे रहे है। आज उन्होनें भस्त्रिका, कपाल भाति अनुलोम-विलोम आदि प्राणायामों का अभ्यास कराते हुए सुबह उठने से लेकर रात्रि सोने तक स्वस्थ दिनचर्या के विषय में बताया।
विद्यालय की प्राचार्य ने बताया कि योग शिविर में रूचि से उत्याहपूर्वक अभिभावकगण भाग ले रहे। योग शिविर में विभिन्न रोगों के अनुसार योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योग शिविर सुबह 6 से 7 बजे तक विद्यालय प्रांगण में लगाया जा रहा है। योग शिविर में विभिन्न रोगों के अनुसार योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योग शिविर का समापन शनिवार को होगा।