December 25, 2024

लॉकडाउन नियमों की अवहेलना करने पर छह को दबोचा

Palwal/Alive News : पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से तीन लोगों को शराब के नशे में हुडदंग करते व तीन लोगों को लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार हसनपुर थाना पुलिस ने भैंड़ोली गांव निवासी राजेश, लाल सिंह व रोनिजा गांव (यूपी) निवासी गजेंद्र को भिडूकी गांव से शराब के नशे में हुडदंग करते काबू किया। इसी प्रकार उटावड़ थाना पुलिस ने घुडावली गांव निवासी मोहम्मद, मूरमल को सिकरावा रोड़ उटावड़ से व उटावड़ निवासी शौकनी को गांव के समीप ही लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।